Bharti Hexacom IPO में निवेश कैसे करें: ये है सबसे आसान तरीका

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम लिमिटेड एक दूरसंचार समाधान सेवा प्रदाता कंपनी है ! Bharti Hexacom IPO 3 अप्रैल को NSE & BSE की इंडेक्स पर लिस्ट होने वाला है ! यह कंपनी उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है !

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक Bharti Hexacom IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे है ! Bharti Hexacom Limited कंपनी 3 अप्रैल 2024 को अपना आईपीओ लांच करने वाली है ! अगर आप भी Bharti Hexacom IPO में निवेश करने की सोच रहे है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है की आप किस प्रकार Bharti Hexacom के आईपीओ में निवेश कर सकते है –

Bharti Hexacom IPO Details

DetailsInformation
IPO DateApril 3, 2024 to April 5, 2024
Listing DateFriday, April 12, 2024
Face Value₹5 per share
Price Band₹542 to ₹570 per share
Lot Size26 Shares
Total Issue Size75,000,000 shares
(aggregating up to ₹4,275.00 Cr)
Offer for Sale75,000,000 shares of ₹5
(aggregating up to ₹4,275.00 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue500,000,000
Share holding post issue500,000,000

Bharti Hexacom IPO के बिज़नेस की जानकारी

इस आर्टिकल में हम आपको Bharti Hexacom कंपनी के बिज़नेस मॉडल, स्थापना, प्रोडक्ट तथा भविष्य की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने वाले है –

कंपनी का नाम: Bharti Hexacom Limited

स्थापना: 1995

मुख्यालय: नई दिल्ली

सेवाएँ:

  • फिक्स लाइन टेलीफोन
  • ब्रॉडबैंड इंटरनेट

कार्य क्षेत्र: राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा)

बिजनेस मॉडल:

कंपनी पारम्परिक लैंडलाइन फोन सेवाएँ प्रदान करती है ! कंपनी अपने यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान बेचती है तथा उन्हें कॉल करने तथा कॉल पाने की अनुमति देती है ! कंपनी अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार दे डेटा पैक और अच्छी गति के साथ इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करती है !

भविष्य की योजनाएं:

  • कंपनी फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को और अधिक विस्तार करने में लगी है ! जिससे यूजर को तेज तथा अधिक विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएँ मिल सके !
  • कंपनी नई-नई तकनीकियों को बनाने में लगी है जैसे- वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) सेवाएं।
  • Bharti Hexacom कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड की एक प्रमोटर होल्डिंग कंपनी है, जिससे इनका भविष्य की अच्छा लग रहा है !

Bharti Hexacom IPO Financial Details: (वित्तीय जानकारी)

यहाँ पर हम आपको Bharti Hexacom कंपनी के पिछले कुछ सालों की वित्तीय जानकारी साझा करने वाले है, जिसे देख कर आपको यह अंदाजा हो जायेगा की इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं !

Financial PeriodNet Profit (in crore)Revenue (in crore)
Nine months ended Dec 31, 2023₹281.80₹5,420.80
Financial year ended Mar 31, 2023₹549.20₹6,719.20

Bharti Hexacom IPO Status:

EventDate
IPO Open DateWednesday, April 3, 2024
IPO Close DateFriday, April 5, 2024
Basis of AllotmentMonday, April 8, 2024
Initiation of RefundsWednesday, April 10, 2024
Credit of Shares to DematWednesday, April 10, 2024
Listing DateFriday, April 12, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on April 5, 2024

Bharti Hexacom IPO की GMP में हर दिन बदलाव होता रहता है, अगर आप रोजाना की GMP देखना चाहते है तो आप इस दिए लिंक से GMP देख सकते है – https://www.chittorgarh.com/ipo/bharti-hexacom-ipo/1694/

Bharti Hexacom IPO Lot Size:

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)126₹14,820
Retail (Max)13338₹192,660
S-HNI (Min)14364₹207,480
S-HNI (Max)671,742₹992,940
B-HNI (Min)681,768₹1,007,760

Bharti Hexacom IPO में निवेश कैसे करे ?

इस आर्टिकल में हम आपको Bharti Hexacom आईपीओ में इन्वेस्ट करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है ! निचे दिए गए आर्टिकल में हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है, जिससे आपको इस आईपीओ में निवेश करने में काफी आसानी होगी !

Bharti Hexacom IPO
Bharti Hexacom IPO
  • सबसे पहले आपको Play Store या Appel Store से कोई एक अच्छा सा ब्रोकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है-  (Ex – Angel One, Upstox, Zerodha, Groww, 5 Paisa, Paytm Money)
  • उस एप्लीकेशन में आपको अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन कर लेना है ! ( आवश्यक दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए तथा एक बैंक अकाउंट की जरूरत होगी )
  • डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ऑर्डर्स पर क्लिक करना है, जहाँ आपको सभी आईपीओ दिख जायेंगे !
  • अब आपको Bharti Hexacom IPO पर क्लिक करना है तथा अपने बजट के अनुसार लॉट साइज भर लेने है !
  • अब आपको IPO Status दिखेगा जिसमे यह बताया जायेगा की आईपीओ कब शुरू हुआ, कब इसकी अंतिम तिथि है, कब इसका अलॉटमेंट होगा, अगर आपको आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो कब तक रिफंड मिलेगा ! आईपीओ अलॉटमेंट होने के बाद कब तक आपके डीमेट अकाउंट में शेयर दिखेंगे, डीमेट अकाउंट में आने के बाद आप अपने इच्छा अनुसार बेच सकते हो !
  • इसके बाद अपने ऑर्डर्स को सबमिट कर देना है, सबमिट करने के लिए आपको UPI Application में नोटिफिकेशन आएगा उसको आप परमिशन दे देनी है ! अब आपका आर्डर सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा !

Note- शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है, कृपया निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च जरूर कर लेवे ! धन्यवाद्

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment