Crew Movie Box Office Collection Day 1: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की नई Crew Movie ने पहले ही दिन की ताबड़तोड़ कमाई, एक ही दिन में बना डाले करोड़ो रुपये ! अगर आप भी Crew Movie Box Office Collection Day 1 जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े !
लम्बे वक्त के इंतजार के बाद कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी Crew 29 मार्च को गुड फ्राइडे के दिन रिलीज़ हो गई ! कुछ दिन पहले हमें क्रू का ट्रेलर भी देखने को मिला था, जिससे कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर की शानदार एक्टिंग देखने को मिली थी !
Crew Movie Box Office Collection Day 1
युवाओं की मोस्ट अवेटेड मूवी क्रू हाल ही में 29 मार्च को गुड फ्राइडे के दिन रिलीज़ हुई है ! जिससे कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर की कॉमेडी और ड्रामा देख कर लोग भी अपने आप पर हॅसने पर कंट्रोल नहीं कर पाए !
हालांकि यह मूवी अब सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जा चुकी है, तो लोगो के मन में यह आ रहा है की Crew Movie ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये कमाए है ! अगर बात करे क्रू मूवी के पहले दिन कमाई की तो क्रू ने पहले ही दिन 8.75 करोड़ (rough data) रुपये की कमाई की है !
Day 1 [1st Friday] :- 8.75 करोड़ (rough data)
कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर Crew Movie को बनाने में लगभग 40 से 50 करोड़ बजट की लगत हुई थी ! अगर इस मूवी की स्टोरी देखे तो इसमें कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर तीनों को एयर होस्टेस के चैरेक्टर में प्रदर्शित किया है ! और ये तीनो अपनी-अपनी जिंदगी की समस्या में उलझी हुई है ! और इनको काफी ज्यादा आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ! और ये तीनो जिस जिस एयरलाइन में काम करती है, वह कंपनी दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है !
और इन तीनो को पिछले कुछ समय की सैलेरी का अता पता नहीं है ! फिर एक दिन इनके सामने एक ऐसा मौका आता है, जो क़ानूनी तौर पर तो गलत है, लेकिन वो काम उनकी जिंदगी बदल सकता है ! क्या करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन उस रास्ते को चुनती है, जिसमे पैसा तो बहुत ज्यादा है पर काम गलत है ! ये देखने के लिए आपको इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए !
Table of Contents
Read More: