Google Pixel 8A Price In India 2024: आपको जानकर यह खुशी होगी की Google अपना नया स्मार्टफ़ोन Google Pixel 8A बाजार में जल्द ही लांच होने वाला है ! लेकिन Google ने अभी तक अपने नए स्मार्ट फ़ोन Google Pixel 8A के लांच डेट की घोषणा नहीं की है ! सूत्रों की माने तो यह मोबाइल आने वाली 14 मई को (Google I/O 2024) की तरफ से लांच हो सकता है ! इसकी लीक प्राइस सामने आ चुकी है, जिसके बारे में निचे विस्तार पूर्वक बताया है !
जैसे की आप जानते ही होंगे की गूगल ने हाल ही में Pixel 8 & Pixel 8 Pro को लांच किया था ! जिसको यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था ! जिसके चलते गूगल अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में लगा है ! कंपनी अपने मोबाइल में 6.2 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दे रही है ! सूत्रों के मुताबिक यह मोबाइल 14 मई 2024 के आस-पास रिलीज़ होने की सम्भावना है ! इस मोबाइल की क्या कीमत होने वाली है, आइये इसको विस्तार से देखते है !
Google Pixel 8A Price In India 2024
अगर बात करें Google Pixel 8A Price In India की तो गूगल की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सुचना नहीं आई है ! लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Pixel 8A को दो वैरियंट 128GB और 256GB में लांच किया जा सकता है जिसकी कीमत ₹51,000 और ₹57,000 होने की संभावना है !
Google Pixel 8A Specification
Android 13 पर आधारित इस फ़ोन में गूगल टेन्सर 3 चिप का प्रोसेसर दिया जायेगा ! यह मोबाइल चार अलग-अलग कलर के वेरियंट के साथ आएगा जिसमे काला, सफ़ेद, हल्का नीला, हल्का हरा रंग शामिल है ! इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 64MP प्राइमरी सेंसर कैमरे के साथ कई और फीचर्स दिए जायेंगे जो यहाँ निचे दिए गए है –
Display | Details |
---|---|
Size | 6.2 inches (rumored) |
Resolution | 2400 x 1080 pixels (Full HD+) |
Panel Type | OLED (Organic Light-Emitting Diode) |
Refresh Rate | 120Hz (for smoother visuals) |
Peak Brightness | 1400 nits (estimated) |
Performance | Details |
---|---|
Processor | Google Tensor 3 Chip (expected to deliver efficient performance and AI capabilities) |
RAM | 8GB (rumored) |
Storage | 128GB (base variant, higher option might be available) |
Camera | Details |
---|---|
Rear Camera System | Dual Camera |
Main Sensor | 64MP (expected for exceptional image quality) |
Ultrawide Sensor | 13MP (for capturing wider scenes) |
Front Camera | 13MP (for decent selfies and video calls) |
Battery | Details |
---|---|
Capacity | 4575mAh (rumored) – should offer good battery life |
Fast Charging Support | 30W (estimated) – for quicker charging times |
Software | Details |
---|---|
Operating System | Android 14 (latest version at the time of Pixel 8A’s hypothetical launch) |
Pixel Launcher | Google’s clean and user-friendly interface with helpful features |
Additional Features | Details |
---|---|
In-display Fingerprint Sensor | Secure and convenient unlocking method |
Water and Dust Resistance | Protects the phone from splashes and dust |
DisplayPort Output Support | Connect the phone to an external display for presentations or entertainment (based on leaks) |
Google Pixel 8A Design & Display
Google Pixel 8A में आपको 6.2 इंच की फुल HD+ (1080 x 2280 पिक्सल) OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है ! अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसकी कोई आधिकारिक इमेज सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक Pixel 8A पिछले Pixel डिवाइसों जैसा ही देखने को मिलेगा जिसमें पीछे एक हॉरिजॉन्टल कैमरा बार होगा !
Google Pixel 8A Battery & Charger
इस फ़ोन में आपको कंपनी की तरफ से 4575mAh बैटरी दी जाती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में सहायता प्रदान करता है ! जिससे आपका फ़ोन एक घंटे में पूर्ण करता है !
Google Pixel 8A Camera
अगर इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको पीछे ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है, जो 64MP प्राइमरी सेंसर,13MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ अट्रैक्टिव लुक प्रदान करता है ! अगर इसके फ्रंट कैमरा देखे तो 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है !
इस आर्टिकल में हमने Google Pixel 8A Price In India 2024 तथा उसके Specification के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है ! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, तथा सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये ! धन्यवाद्
Table of Contents
Read More: