Valentine Day 2024 Shayari In Hindi:
फरवरी का महीना प्यार करने प्यार करने वालों के लिए बेहद ही रोमेंटिक होता हैं, प्यार भरे इस महीने की शुरुआत Rose day से होती हैं, और 14 फरवरी को Valentine’s Day के दिन खत्म होती है।
इसलिए आज हम वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए बेहद ही रोमेंटिक शायरियां लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पार्टनर के सामने जाहिर करके अपने प्यार का इजहार कर सके।
- वेलेंटाइन डे 2024 रोमेंटिक शायरी हिंदी में
- कुछ लोग खुशबू की तरह होते हैं,
जो रोज दिखाई तो नहीं देते,
पर महसूस होते है जैसे की तुम,
Happy Valentine’s Day - यादों का यह कारवा हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीन रखना आखों में इंतजार वही रहेगा। - प्यार वो एहसास है, जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है, जो बिकता नहीं। - अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फेंक देते हैं।
Happy Valentine’s Day 💘
Read More:
Valentine’s Day: Quotes, Traditions & Ideas
Happy Valentine Day 2024 Emotional Shayari In Hindi:
- दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते है आपके दिल में,
वक्त मिलें तो तलाश कर लेना।
- हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लबों पर रहेंगे एक मुस्कान बनकर,
कभी हमे अपने से जुदा मत समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमां बनकर।