Oppo A3 Pro 5G Price In India: Launch Date, Camera, Design & Display

Oppo A3 Pro 5G Price In India: Oppo कंपनी इन दिनों अपने नये मोबाइलो को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। Oppo कंपनी अब Oppo A3 Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। Oppo के इस मोबाइल की कीमत, लॉन्च डेट तथा उसके फीचर्स क्या-क्या होने वाले है, इसकी जानकारी निचे आर्टिकल में दी हुई है-

जैसा की आपको पता ही होगा की Oppo कंपनी अपने नए मोबाइलो को लेकर काफी चर्चा में रहती है। कंपनी ने हाल ही में Oppo Reno 10 Pro 5G, Oppo A59 5G जैसे मोबाइलो को लांच किया था। लेकिन Oppo का नया मोबाइल Oppo A3 Pro 5G काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि यह मोबाइल अभी 12 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है।

Oppo A3 Pro 5G Price In India

भारत में Oppo के इस मोबाइल के कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ मीडिया सोर्सेस और लीक्स के मुताबिक इस मोबाइल की कीमत ₹23,990 होने तक की सभांवना जताई जा रही है।

12GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹23,990

Oppo A3 Pro 5G Launch Date In India

Oppo कंपनी का यह मोबाइल 12 अप्रैल 2024 को चाइना में लॉन्च होने जा रहा है। Oppo एक चाइनीज कंपनी है, जिसके चलते वह सबसे पहले मार्केट में लॉन्च करेगा। भारत में इस मोबाइल के लांच डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद यह जताई जा रही है की यह मोबाइल भारत में जल्द लांच होने वाला है।

Oppo A3 Pro 5G Full Specifications

Oppo का यह मोबाइल Android 13 with ColorOS 13 (expected) सॉफ्टवेयर पर आधारित होने वाला है। इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 730G or MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिए जाने की सम्भावना है। इस मोबाइल को और अधिक आकर्षित करने के लिए इसे तीन कलर Azure, Yun Jin Powder (गुलाबी), Mountain Blue में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और कई फीचर्स दिए गए है, जिसकी जानकारी निचे सारणी में दी हुई है।

CategorySpecifications
Display6.7-inch flat 3D AMOLED display
Resolution: Full HD+
Refresh Rate: 120Hz
Peak Brightness: 920 nits
ProcessorQualcomm Snapdragon 7050 Processor
RAM & StorageUp to 12GB LPDDR4X RAM
Up to 512GB UFS 3.1 storage
CameraRear Camera System: Dual Camera
– 108MP Primary Camera
– 12MP Depth Camera
Front Camera: 8MP
Battery5000mAh Battery
Fast Charging: 67W
Other FeaturesIn-display Fingerprint Sensor
5G Connectivity
Dual SIM Support
USB-C Port
PricingExpected Price in India: ₹23,990

Oppo A3 Pro 5G Camera Quality

Oppo A3 Pro 5G Camera Quality
Oppo A3 Pro 5G Camera Quality

Oppo के इस मोबाइल में कुछ मीडिया सोर्सेस तथा लीक्स फुटेज के मुताबिक ट्रिपल कैमरा सिस्टम होने वाला है। 108MP प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड सेंसर (मेगापिक्सल अज्ञात), डेप्थ सेंसर तथा 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो आपकी इमेज को हाई क्वालिटी के साथ कैप्चर करता है।

Oppo A3 Pro 5G Design & Display

Oppo A3 Pro 5G Design & Display
Design & Display

मीडिया लीक्स तथा फुटेज के मुताबिक यह मोबाइल स्लिम और पतले आकार का होने वाला है। और डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7-inch AMOLED display वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ। और इसमें आउटडोर विजिबिलिटी भी काफी बेहतरीन है जो 920 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ अच्छा लुक्स प्रदान करता है।

इस आर्टिकल में हमने Oppo A3 Pro 5G Price In India, Launch Date, Camera, Design & Display तथा उसके Specifications के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है। की ये मोबाइल कब लांच होगा उसकी क्या कीमत होगी तथा उसके क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment