8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

Realme C63 Price In India: मोबाइल ब्रांड की सबसे बड़ी कंपनी Realme अपना नया वेरियंट Realme C63 को बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। जिसको लेकर मोबाइल लवर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। क्या होगी इसकी प्राइस यह जानने के लिए आपको यह आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

Realme C63 Launch Date In India

रियलमी के इस फ़ोन की भारत में अभी तक लांच डेट की घोषणा नहीं की लेकिन Realme का यह मोबाइल 5 जून 2024 को इंडोनेशिया और मलयेशिया में लांच हो जायेगा। लेकिन उम्मीद यह जताई जा रही है की यह मोबाइल भारत में बहुत जल्द लांच होने वाला है।

Realme C63 Price In India

Realme ने सोशल मीडिया X पर इसकी मोबाइल की कीमत की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमे 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत लगभग 10255.10 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत लगभग 11794 रुपये रखी गई है। लेकिन Realme का यह मोबाइल अभी तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है।

6GB रैम + 128GB स्टोरेज = 10255.10 रुपये

8GB रैम + 128GB स्टोरेज = 11794 रुपये

Realme C63 Full Specifications

रियलमी का यह मोबाइल Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। इस मोबाइल में आपको Unisoc T612 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए इसे दो कलर लेदर ब्लू और जेड ग्रीन में लांच किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.74-inch IPS LCD डिस्प्ले, 8GB+128GB स्टोरेज तथा 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए है, जिसकी जानकारी निचे सारणी में दी गई है।

FeatureSpecification
Display6.74-inch IPS LCD, HD+ resolution, 90Hz refresh rate
Touch Sampling Rate180Hz
Peak Brightness450 nits
ProcessorUnisoc T612
RAM6GB / 8GB
Internal Storage128GB
Expandable StorageUp to 2GB via SD card
Battery5000mAh, 45W fast charging
Main Camera50MP
Additional CameraDepth sensor
Front Camera8MP
Operating SystemAndroid 13
SIM SupportDual SIM
Additional FeaturesSide-mounted fingerprint sensor, 3.5mm headphone jack
Color VariantsLeather Blue, Jade Green
Price (6GB+128GB)1,999,000 IDR (approx. ₹10,255.10)
Price (8GB+128GB)2,299,000 IDR (approx. ₹11,794)
AvailabilityIndonesia and Malaysia from June 5, 2024

Realme C63 Camera Quality

Realme C63 Camera
C63 Camera

इस मोबाइल में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे 50MP प्राइमरी सेंसर कैमरा तथा सेकेंडरी कैमरा सेंसर पोर्ट्रेट मोड में काम आता है। अगर इसके फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा देखे तो इसमें आपको 8MP का धांसू कैमरा देखने को मिलता है।

Realme C63 Display & Design

Realme C63 Display & Design
C63 Display & Design

रियलमी के इस मोबाइल में आपको 6.74-inch IPS LCD का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे आपको HD+ resolution के कारण काफी क्वालिटी कंटेंट देख सकते है। इस स्मार्टफोन में 180Hz और 90Hz refresh rate रिफ्रेश रेट स्मूद और गेमिंग के लिए काफी पावरफुल माना जाता है। इस स्मार्टफोन में 450 nits की पीक ब्राइटनेस जो वीडियो और इमेज को काफी गुणवत्ता के साथ प्रदर्शित करती है।

Realme C63 Battery, Charging

रियलमी के इस मोबाइल में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो 45W fast charging के साथ कुछ ही मिनटों में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।

इस आर्टिकल में हमने आपको Realme C63 Price In India तथा उसके Specifications के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये तथा और भी नई अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो जरूर करे। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment