Bihar Assistant Professor Bharti Syllabus 2024: बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में इस प्रकार होगा सिलेक्शन, देखे पूरी डिटेल्स

Bihar Assistant Professor Bharti Syllabus 2024: बिहार (BPSC) बोर्ड द्वारा असिस्टेंस प्रोफेसर के (चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों) 23 विभागों में Assistant Professor के 1339 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड (BPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट www.Bpsc.Bih.Nic.In पर जाकर 26 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Bihar Assistant Professor Bharti Syllabus 2024
Professor Bharti Notification
PostNumber of Positions
Assistant Professor1339
Application Start DateJune 25, 2024
Application Last DateJuly 26, 2024
Application FeeRs 300

Assistant Professor Bharti Education Qualification

  • अभ्यर्थियों के पास MD, MS की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों के पास कम से कम तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

Assistant Professor Bharti Required Documents

  • 10वी तथा 12वी क्लास की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड
  • अभ्यर्थी की ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर

Age Limit & Form Fees

  • BPSC के नियमानुसार अलग-अलग वर्गों में अलग-अलग आयु सीमा की छूट दी गई है। जिसकी जानकारी आप निचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा देख सकते है।
  • UR, OBC, EWS के अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म फीस 300 रुपये रखी गई है।
  • ST, SC, PWD तथा महिलाओं के लिए फॉर्म फीस 225 रुपये रखे गए है।

Selection Process

  • अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंटरव्यू देना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को मेडिकल एग्जाम को देना होगा।
  • सरकारी नियमों के अनुसार निम्नलिखित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी तथा मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

Assistant Professor Bharti Online Apply

  • सबसे पहले आपको BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फॉर्म में दी हुई जानकरी को सही तरीके से भर देना है।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करके फॉर्म फीस भर देनी है।
  • फॉर्म सबमिट करके उसका आपको एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Assistant Professor Bharti Post Details

Post NameTotal
Anatomy49
Anesthesia99
Bio Chemistry48
Dental Disease23
Ophthalmologist47
E.N.T.50
F.M.T.55
Microbiology45
Medicine119
Orthopedic59
Genecology & Obstetrics88
Psychiatrist56
Physiology46
Pharmacology39
P.S.M.45
Pathology57
Pediatric74
P.M.R.41
Radiology64
Dermatology56
T.B. & Chest67
Geriatrics36
Radiotherapy76

Assistant Professor Bharti Syllabus & Exam Patterns

बिहार (BPSC) बोर्ड द्वारा असिस्टेंस प्रोफेसर के (चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों) 23 विभागों में Assistant Professor के 1339 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी निचे दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंको से उत्कृण हो सकते है। एक अभ्यर्थी के लिए सही सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न ही उसकी भविष्य की सुनहरी चाबी हो सकती है।

इस आर्टिकल में हमने Bihar Assistant Professor Bharti Syllabus & Exam Pattern के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी साझा की है। इस भर्ती से सम्बंधित Education Qualification, Required Documents, Age Limit & Form Fees, Selection Process, Online Apply से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है। जिससे इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंको से उत्कृण हो सके। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तथा हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो करे। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment