Best Youtube Channels For Share Market Beginners: ये 5 यूट्यूबर आपको शेयर मार्केट सीखा कर ही छोड़ेंगे

Best Youtube Channels For Share Market Beginners: यूट्यूब पर ऐसे कई क्रिएटर्स है जो शेयर मार्केट के कंटेंट अपलोड करते रहते है, लेकिन आज हम ऐसे Best Youtube Channels For Share Market Beginners लेकर आये है, जो बिगिनर्स को Basic To Advance लेवल तक काफी सरल और सहज भाषा में समझा सके !

आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़ो तक शेयर मार्केट का क्रेज सातवें आसमान पर है ! हर कोई युवा शेयर मार्केट की ही बातें करते रहते है, और करे भी क्यों ना क्योंकि हर्षद मेहता ने कहा था की शेयर मार्केट वो कुआं है जो पुरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है !

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Best Youtube Channels For Share Market Beginners लेकर आये जो आपको साधारण भाषा में शेयर मार्केट सीखा सके ! इन यूट्यूबरो ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर मार्केट की प्लेलिस्ट बना कर रखी है, जिनमे आपको शेयर मार्केट क्या होता है, कैंडलस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न, प्राइस एक्शन, सपोर्ट-रेसिस्टेन्स, Future & Option Trading, Intraday Trading, Scalping जैसी कई प्रकार की स्ट्रेटेजी आपके साथ साझा की है !

Best Youtube Channels For Share Market Beginners:

यहाँ पर हम आपको Best Youtube Channels For Share Market Beginners के बारे बताने वाले है, जिनसे आप शेयर मार्केट तथा ट्रेडिंग को काफी बारिकी और आसानी से सिख सकते हो !

1. Pushkar Raj Thakur : Business Coach

Pushkar Raj Thakur : Business Coach
Pushkar Raj Thakur : Business Coach

भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनलो में से एक तथा शेयर मार्केट का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Pushkar Raj Thakur : Business Coach है ! इस यूट्यूब चैनल पर 1.16 करोड (11.6 मिलियन) से अधिक Subscriber है !

इस देश के अधिकतर युवा इसी यूट्यूब चैनल से शेयर मार्केट सीखते है ! अगर कोई बिगिनर जिसको शेयर मार्केट के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, तो वह इस यूट्यूब चैनल पर आकर शेयर मार्केट को बेसिक से एडवांस लेवल तक बिल्कुल ही नॉर्मल भाषा में समझ सकता है !

इस यूट्यूब चैनल पर आपको प्लेलिस्ट में Share Market Crash Course जोड़ा गया है, जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट से लेकर ट्रेडिंग तक सम्पूर्ण जानकारी दी गई है ! इस यूट्यूब चैनल पर आपको वो हर एक स्ट्रेटेजी मिल जाएगी जिससे आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है !

Pushkar Raj Thakur : Business Coach यूट्यूब चैनल पर आपको शेयर मार्केट के सभी कोर्सेज बिल्कुल फ्री में मिल जायेंगे ! यह यूट्यूब चैनल शेयर मार्केट के सबसे वैल्युएबल कंटेंट प्रदान करता है ! Pushkar Raj Thakur : Business Coach युवाओं का सबसे पसंदीदा यूट्यूब चैनल है ! यहाँ पर आपको कैंडलस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न, प्राइस एक्शन, सपोर्ट-रेसिस्टेन्स, Future & Option Trading, Intraday Trading, Scalping, Long Term Investment, Short Term Investment, SIP Investment जैसी कई कोर्सेज फ्री में उपलब्ध है !

2. Sagar Sinha

Sagar Sinha
Sagar Sinha

भारत में सबसे तेजी से ग्रो होने वाले यूट्यूब चैनलो में से एक Sagar Sinha का यूट्यूब चैनल है ! Sagar Sinha ने अपने करियर में यूट्यूब की शुरुआत बिज़नेस तथा मोटिवेशनल वीडियो से की थी ! बाद में सब्सक्राइबर की डिमांड पर उन्होंने शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो डालना शुरू किया था, जो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया !

Sagar Sinha के यूट्यूब चैनल पर अभी 22.4 लाख सब्सक्राइबर है, और इनके सब्सक्राइबर पिछले कुछ महीनों में काफी तेजी हुई थी, और इनके पीछे मुख्य कारण उनके द्वारा अपलोड किये गए शेयर मार्केट से रिलेटेड कंटेंट है ! यूजर इसके कंटेंट को बहुत ज्यादा पसंद करते है !

Sagar Sinha अपने वीडियो में काफी सरल और यूनिक तरीके से समझाते है ! यह अपने वीडियो में ऑप्शन ट्रेडिंग, प्राइस एक्शन, कैंडलस्टिक पैटर्न, ETF इन्वेस्टमेंट, ऑप्शन चैन, SIP इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट, इंट्राडे ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग से रिलेटेड कंटेंट काफी सरल और सहज भाषा में हमारे लिए उपलब्ध करवाते है !

3. Asset Yogi

Asset Yogi
Asset Yogi

Asset Yogi अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के कंटेंट प्रोवाइड करवाते है ! Asset Yogi ने अपने करियर में यूट्यूब की शुरुआत साल 2017 से शुरू की थी ! Asset Yogi के यूट्यूब चैनल पर 37.8 लाख सब्सक्राइबर है !

एसेट योगी अपने वीडियो में लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट पर ज्यादा फोकस करते है ! वह मनी मेनेजमेंट, रिस्क मेनेजमेंट, प्राइस एक्शन तथा फंडामेंटल पर अक्सर बात करते रहते है ! एसेट योगी के वीडियो काफी सरल भाषा में है, उनके इस कंटेंट को लोग बहुत ज्यादा पसद करते है !

अगर आप शेयर मार्केट में बिगिनर है, तो आपके यह यूट्यूब चैनल काफी लाभदायक होगा, क्योंकि Asset Yogi जटिल टॉपिक को बहुत ही सरल भाषा में हमें समझाते है ! उनके समझाने का तरीका काफी यूनिक है, इनके समझाने का तरीका यूजर को काफी ज्यादा पसंद आता है !

अगर आप शेयर मार्केट को बेसिक से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते है, तो आप एक बार Asset Yogi के यूट्यूब चैनल पर एक बार जरूर विजिट करे ! Asset Yogi आपके डीमैट अकाउंट के ओपन से लेकर प्राइस एक्शन, रिस्क मेनेजमेंट, मनी मेनेजमेंट, कैंडलस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न, फंडामेंटल तथा टेक्निकल एनालिसिस, SIP इन्वेस्टमेंट, ऑप्शन ट्रेडिंग को विस्तार पूर्वक सरल भाषा में हमारे साथ साझा किया है !

4. Ghanshyam Tech

Ghanshyam Tech
Ghanshyam Tech

Ghanshyam Tech यूट्यूब चैनल Technical Analysis तथा Option Trading सिखने के लिए बहुत ही अच्छा चैनल है ! Ghanshyam Tech बेसिकली ऑप्शन ट्रेडिंग से रिलेटेड ही कंटेंट ही प्रोवाइड करवाता है ! Ghanshyam Tech के यूट्यूब चैनल पर 15.3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है !

अगर आप भी शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमाने की सोच रहे है, लेकिन आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी नहीं आती है, तो आप Ghanshyam Tech यूट्यूब चैनल से टेक्निकल एनालिसिस, प्राइस एक्शन, कैंडलस्टिक पैटर्न, सपोर्ट और रेसिस्टेन्स, चार्ट पैटर्न, रिस्क मेनेजमेंट, मनी मेनेजमेंट, ऑप्शन ट्रेडिंग, ऑप्शन स्केल्पिंग काफी आसानी से बहुत ही सरल भाषा में सिख सकते है !

Ghanshyam Tech अपने यूट्यूब चैनल पर सोमवार से शुक्रवार तक ट्रेडिंग टाइम के दौरान लाइव रहते है ! वह इस लाइव के दौरान ट्रेडिंग टिप्स तथा प्राइस एक्शन को भी अच्छी तरह से एक्सप्लेन करते है ! लाइव सेशन के दौरान वह निफ़्टी तथा बैंक निफ़्टी के कॉल्स भी प्रोवाइड करवाते है ! Ghanshyam Tech अपने यूट्यूब चैनल पर केवल Option Buying की स्ट्रेटेजी शेयर करते है ! Option Buying में पैसे की कम जरुरत होने की वजह से अधिकतर युवा इनके साथ ही ट्रेडिंग करते है !

5. Sunil Miglani

Sunil Miglani
Sunil Miglani

अगर आप इंस्टाग्राम का यूज करते है तो आपको Sunil Miglani के बारे में पता ही होगा ! Sunil Miglani ने ऐसे कई पॉडकास्ट और शो किये जिनमें वो शेयर मार्केट तथा ट्रेडिंग के बारे में बात करते रहते है ! उनकी इंस्टाग्राम रील्स भी हमें काफी ज्यादा देखने को मिलती है !

Sunil Miglani के यूट्यूब चैनल पर 14.3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है ! Sunil Miglani अपने सब्सक्राइबर को शेयर मार्केट की वीडियो में मजाकिये अंदाज में समझाते है ! उनका यह समझाने का तरीका लोगो को काफी ज्यादा पसंद आता है ! Sunil Miglani अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर स्विंग ट्रेडिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देते रहते है !

Sunil Miglani का यूट्यूब चैनल बिगिनर्स के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ! उनके समझाने का तरीका सबसे भिन्न है, और वह इस तरह समझाते है की एक जीरो लेवल का आदमी ही आसानी से शेयर मार्किट को समझ सके ! Sunil Miglani शेयर मार्केट को हमेशा एक बिज़नेस की तरह देखते है ! वह अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर मार्केट को बेसिक से एडवांस लेवल तक की सारी चीजे काफी अच्छे तरह से एक्सप्लेन की है !

इस आर्टिकल में हमने Best Youtube Channels For Share Market Beginners के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है ! आपको इन Best Youtube Channels For Share Market Beginners को सीखने के लिए कोनसा यूट्यूब चैनल सबसे ज्यादा पसंद आया है ! हमें कमेंट करके जरूर बताये ! धन्यवाद्

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment