आंद्रे रसेल के आगे तहस-नहस हुई सनराईज हैदराबाद, Andre Russell ने ठोक डाले 25 गेंदों पर 64 रन

Andre Russell: IPL 2024 का तीसरा मुकाबला KKR VS SRH के बिच खेला गया था ! जहाँ SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था ! KKR की और से Andre Russell ने सनराईज हैदराबाद के गेंदबाजों को तहस-नहस करते हुए महज 25 गेंदों पर ठोक डाले 64 रन !

दोस्तों IPL 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकत्ता नाईट राइडर्स बनाम सनराईज हैदराबाद के बिच खेला गया था ! जहाँ सनराईज हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ! KKR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन जैसा विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया ! KKR की तरफ से ओपनिंग करने उतरे फ्लिप साल्ट ने 40 गेंदों पर शानदार 54 रनों की पारी खेली, तथा रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 23 रनो की केम्यो पारी खेल कर टीम को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 पहुंचाया !

Andre Russell ने ठोके 25 गेंदों पर 64 रन

Andre Russell
Image Source: IPLT20.com

कोलकाता नाईट राइडर्स की और से सबसे ज्यादा रन Andre Russell ने ठोके है, आंद्रे रसेल ने सनराईज हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 25 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली ! आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 7 गगनचुम्बी छक्के तथा 3 कड़ाकेदार चौके मारे ! आंद्रे रसेल की इस पारी को देख सनराईज हैदराबाद के गेंदबाजों ने रसेल के सामने घुटने टेक दिए !

Andre Russell ने अपनी पारी में 7 छक्के तथा 3 चौको को मदद से 256 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली ! रसेल की इस पारी को देख शाहरुख़ खान भी बहुत खुश दिखाई दिए ! शाहरुख़ खान ने कहा की मेने इससे पहले ऐसी घातक बल्लेबाजी कहीं नहीं देखि ! आंद्रे रसेल आईपीएल के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक है, और इसका नजारा आज सनराईज हैदराबाद के गेंदबाजों ने काफी अच्छे से देख लिया !

कोलकत्ता नाईट राइडर्स बनाम सनराईज हैदराबाद के मैच में आपको कोनसी पारी पसंद आई, हमें कमेंट करके जरूर बताये ! आगे ऐसी ही और वैल्युएबल जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर लो !

Read More

IPL 2024 में यह स्टॉक्स करेंगे निवेशकों को मालामाल: आज ही अपने पोर्टफोलियो में डाल लो इन धमाकेदार शेयरों को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment