BSF हेड-कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2024: BSF Head Constable & SI Bharti Syllabus 2024

BSF Head Constable & SI Bharti Syllabus 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा BSF Head Constable के 1283 पद तथा सब इंस्पेक्टर (SI) के 144 पद (SI, HC और कांस्टेबल के पदों सहित) पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। BSF Head Constable के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 जून 2024 से शुरू होकर आवेदन की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 तक रखी गई है।

BSF Head Constable syllabus
BSF Head Constable Syllabus

सब इंस्पेक्टर (SI) के 144 पद (SI, HC और कांस्टेबल के पदों सहित) पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 जून 2024 से शुरू हो चुके है, तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक रखी गई है। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BSF Head & ASI Constable Bharti Syllabus 2024

BSF Head Constable तथा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सिलेबस की विस्तारपूर्वक जानकारी लेना आवश्यक है। प्रत्येक अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का सपना होता है। निचे दिए गए सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंको से उत्कृण हो सके।

विषय का नामImportanr Topic
सामान्य ज्ञान – इतिहास
– भूगोल
– राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
– उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव
– भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद से)
– भारतीय संस्कृति
– भारतीय राजनीति
– भारतीय अर्थव्यवस्था
– भारत का भूगोल
सामान्य हिंदी / अंग्रेजी– सही अंग्रेजी समझने की क्षमता (Ability To Understand Correct English)
– बुनियादी समझ और लेखन क्षमता (Basic Comprehension And Writing Ability)
– त्रुटि पहचान (Error Recognition)
– रिक्त स्थान भरें (Fill In The Blanks)
– शब्दावली (Vocabulary)
– वर्तनी (Spellings)
– व्याकरण (Grammar)
– वाक्य की बनावट (Sentence Structure)
– समानार्थी शब्द (Synonyms)
– विलोम शब्द (Antonyms)
– वाक्य पूरा करना (Sentence Completion)
– वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग, आदि (Phrases And Idiomatic Use Of Words, Etc.)
प्रारंभिक गणित– संख्या प्रणाली
– सरलीकरण
– दशमलव
– भिन्न
– LCM, HCF
– अनुपात और अनुपात
– प्रतिशत
– औसत
– लाभ हानि
– छूट
– साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
– क्षेत्रमिति
– कार्य समय
– समय और दूरी
– टेबल और ग्राफ आदि
योग्यता और तर्क– समानताएं और भेद
– समस्या को सुलझाना
– संबंध अवधारणाओं
– अंकगणितीय संगणना
– विश्लेषणात्मक कार्य
– वेन डायग्राम
– पैटर्न आदि को देखने और भेद करने की क्षमता

BSF ASI Bharti Syllabus 2024

विषयमहत्वपूर्ण विषय
सामान्य जागरूकता1. इतिहास
2. संस्कृति
3. भारतीय संविधान
4. सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
5. भारतीय भूगोल
6. सामान्य राजनीति
7. खेल: चैंपियनशिप/विजेता/खिलाड़ियों की संख्या
8. सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य विविध मुद्दे
9. सामयिकी: भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित घटनाएं
तार्किक योग्यता1. कोडिंग और डिकोडिंग
2. श्रंखला (संख्या और वर्णमाला)
3. चित्र वर्गीकरण
4. संबंध अवधारणाएँ
5. दूरी और दिशाएँ
6. दृश्य स्मृति
7. सर्पिल अभिविन्यास
8. तर्क की अन्य बुनियादी अवधारणाएँ
संख्यात्मक योग्यता1. प्रतिशत
2. लाभ और हानि
3. छूट
4. अनुपात
5. औसत
6. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
7. अनुपात और समानुपात
8. संख्या प्रणाली
9. सरलीकरण
10. कार्य, समय और दूरी
11. दशमलव और भिन्न
12. साधारण माप
13. मिश्रित भिन्न
व्यापार जागरूकता1. माप की इकाइयाँ
2. आंतरिक दहन इंजन
3. 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक इंजन के चक्र
4. डीजल और पेट्रोल इंजनों के घटक
5. इंजन का ईंधन प्रणाली, स्नेहन प्रणाली और शीतलन प्रणाली
6. वोल्टेज, करंट, प्रतिरोध, लघु सर्किट ब्रेकर
7. इलेक्ट्रॉनिक्स, डायोड, ट्रांजिस्टर और मुद्रित सर्किट बोर्ड
8. पंप, गियर और क्लच

BSF Head Constable Exam Pattern

BSF Head Constable तथा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। जिसको उनको यह सुनिश्चित हो जाये की परीक्षा में किस प्रकार के पैटर्न से प्रश्न पूछे जायेंगे तथा उनका क्या अंक भार होने वाला है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
अंग्रेजी/हिंदी भाषा2020
सामान्य ज्ञान2020
प्रारंभिक गणित2020
योग्यता और तर्क2020
बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान2020
कुल100100

इस आर्टिकल में हमने BSF Head Constable & SI Bharti Syllabus 2024 तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त कर सके। अगर आपको सभी भर्तियों से रिलेटेड नोटिफिकेशन चाहिए तो हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो जरूर करे। धन्यवाद्

Note- दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न में किसी भी प्रकार की कोई कमी या गलती है तो इसकी जिम्मेदारी इस वेबसाइट के मालिक की नहीं होगी। अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पुनः जाँच कर सकते है। उपयुक्त आर्टिकल हमने गूगल पर दिए गए आंकड़ों को एकत्रित करने समावेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment