Gopal Snacks Limited IPO में निवेश कैसे करे: ये है सबसे आसान तरीका

Gopal Snacks Limited IPO: भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी Gopal Snacks लिमिटेड 6 मार्च को अपना IPO लांच करने वाली है ! शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक Gopal Snacks IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ! अगर आप भी Gopal Snacks Limited IPO में निवेश करने की सोच रहे है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपके स्टेप बाई स्टेप सीखाने वाले है, की आप कैसे इस IPO में निवेश कर सकते है !

Gopal Snacks Limited IPO
Gopal Snacks Limited IPO

Gopal Snacks Limited IPO Details:

DetailsInformation
IPO DateMarch 6, 2024 to March 11, 2024
Listing Dateगुरुवार, 14 मार्च 2024
Face Value₹1 per share
Price Band₹381 to ₹401 per share
Lot Size37 Shares
Total Issue Size16,209,476 shares (aggregating up to ₹650.00 Cr)
Offer for Sale16,209,476 shares of ₹1 (aggregating up to ₹650.00 Cr)
Employee DiscountRs 38 per share
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue124,604,370
Share holding post issue124,604,370

Gopal Snacks Limited IPO के बिज़नेस की जानकारी

Gopal Snacks Limited भारत की एक प्रमुख फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है। इसकी स्थापना 1999 में की गई थी तथा इसका मुख्यालय राजकोट, गुजरात में है। कंपनी अपने ब्रांड “गोपाल” के तहत अनेक प्रकार के स्वादिष्ट नमकीन और Snacks बनाने का कार्य करती है !

कंपनी का नाम: Gopal Snacks Limited

स्थापना: 1999

मुख्यालय: राजकोट, गुजरात, भारत

उत्पाद: विभिन्न प्रकार की नमकीन तथा Snacks का निर्माण करती है, इनमे से ये कुछ प्रमुख है –

  • गठिया
  • वेफर्स
  • Snacks प्लेट्स
  • एक्सटुडर Snacks
  • पैकेट्स मिठाई

Gopal Snacks Limited भारत के 10 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित प्रदेश में अपना बिज़नेस करती है ! पश्चिम भारत में इस कंपनी के प्रोडेक्ट की डिमांड बहुत अधिक देखी जा रही है ! इस कंपनी के प्रोडेक्ट के 4 लाख से अधिक उपभोक्ता है !

हाल ही में, गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने अपना IPO लाने की घोषणा की है। आईपीओ 6 मार्च, 2024 को आपके डीमैट अकाउंट पर दिखेगा, और इस आईपीओ से कंपनी को ₹1,000 करोड़ जुटाने की उम्मीद है।

Gopal Snacks Limited IPO Financial Details: (वित्तीय जानकारी)

इस आर्टिकल में हम आपको Gopal Snacks Limited IPO के कंपनी की वित्तीय जानकारी साझा करने वाले है ! जिससे आपको कंपनी का फंडामेंटल और कंपनी की ग्रोथ पता चल जाएगी !

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets434.54461.28399.72341.89
Revenue677.971,398.541,356.481,129.84
Profit After Tax55.57112.3741.5421.12
Net Worth346.10290.88177.66135.74
Reserves and Surplus333.17277.60176.56135.03
Total Borrowing26.05106.37164.12138.99

Gopal Snacks Limited IPO Status:

EventDate
IPO Opening DateWednesday, 6 March 2024
IPO Closing DateMonday, 11 March 2024
Basis of AllotmentTuesday, 12 March 2024
Commencement of RefundsWednesday, 13 March 2024
Credit of Shares in DematWednesday, 13 March 2024
Listing DateThursday, 14 March 2024
UPI Mandate Confirmation Cut-off11 March 2024, 5:00 PM

Lot Size & Price Details:

Application TypeMinimum SharesMaximum SharesAmount (₹)
Retail (Minimum)137₹14,837
Retail (Maximum)13481₹192,881
HNI (Minimum)14518₹207,718
HNI (Maximum)672,479₹994,079
Bidding for NII (Minimum)682,516₹1,008,916

Gopal Snacks Limited IPO GMP  (Grey Market Premium)

  • IPO Open Date: March 6, 2024
  • IPO Close Date: March 11, 2024
  • Offer Price: ₹381 – ₹401 per share
  • GMP: ₹103 – ₹107 per share (+26.68%)

Gopal Snacks Limited IPO में निवेश कैसे करे?

Gopal Snacks Limited IPO
Gopal Snacks Limited IPO

आज हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है की आप Gopal Snacks Limited IPO में किस प्रकार इन्वेस्ट कर सकते है ! और आपको इन्वेस्ट करने के लिए क्या-क्या स्टेप कम्पलीट करने होंगे उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है !

  • सबसे पहले आपको कोई एक अच्छा सा ब्रोकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है !  (Ex – Angel One, Upstox, Zerodha, Groww, 5 Paisa, Paytm Money)
  • उस एप्लीकेशन में आपको अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन कर लेना है ! ( आवश्यक दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए तथा आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत होगी )
  • डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ऑर्डर्स पर क्लिक करना है, जहाँ आपको सभी आईपीओ दिख जायेंगे !
  • अब आपको Gopal Snacks Limited IPO पर क्लिक करना है तथा अपने बजट के अनुसार लॉट साइज भर लेने है !
  • अब आपको IPO Status दिखेगा जिसमे यह बताया जायेगा की आईपीओ कब शुरू हुआ, कब इसकी अंतिम तिथि है, कब इसका अलॉटमेंट होगा, अगर आपको आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो कब तक रिफंड मिलेगा ! आईपीओ अलॉटमेंट होने के बाद कब तक आपके डीमेट अकाउंट में शेयर दिखेंगे, डीमेट अकाउंट में आने के बाद आप अपने इच्छा अनुसार बेच सकते हो !
  • इसके बाद अपने ऑर्डर्स को सबमिट कर देना है, सबमिट करने के लिए आपको UPI Application में नोटिफिकेशन आएगा उसको आप परमिशन दे देनी है ! अब आपका आर्डर सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा !

हमें उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से Gopal Snacks Limited IPO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी ! आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये ! धन्यवाद

विशेष सुचना: – शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है, शेयर मार्किट में निवेश कर से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करे !

Read More:

JG Chemicals Limited IPO में निवेश कैसे करे: ये है सबसे आसान तरीका

R K Swamy Limited IPO में निवेश कैसे करे: ये है सबसे आसान तरीका

Adani Group 5 New Upcoming IPO: अडानी ग्रुप लेकर आ रहा है 5 धमाकेदार आईपीओ, देखे डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment