MoneyTap App: भारत की सबसे पॉपुलर पर्सनल लोन दाताओं की कंपनियों में से एक MoneyTap App है ! जो अपने यूजर को 3000 से 5 लाख तक का लोन प्रदान करती है !
दोस्तों अगर आप भी अपनी किसी जरूरत के लिए किसी अच्छी लोन एप्लीकेशन की तलाश में निकले है, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है ! MoneyTap App भारत की सबसे पॉपुलर पर्सनल लोन दाता कंपनी है ! जो अपने यूजर को 3000 से 5 लाख तक का लोन प्रदान करती है ! इसमें पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है, यूजर को जल्दी लोन प्रदान करता है !
MoneyTap App लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मनीटेप ऐप्प में लोन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निचे दिए गए है-
- पते का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
- पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड)
- पैन कार्ड नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल
MoneyTap App से लोन कैसे ले?
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है, की आप किस प्रकार मॉनीटेप ऐप्प से आसानी से लोन ले सकते हो-
Step 1: सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple App Store से मॉनीटेप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है !
Step 2: ऐप्प में अपना मोबाइल नंबर डाले तथा ओटीपी भरकर आगे बढे !
Step 3: अपनी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल डालकर दर्ज करे !
Step 4: अपनी आय के रोजगार तथा बैंक खाते का विवरण दर्ज करे !
Step 5: आवश्यक लोन राशि तथा लोन चुकाने की समयावधि चुने !
Step 6: आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करे तथा लोन आवेदन को सबमिट करे !
Step 7: मॉनीटेप ऐप्प आपके लोन की समीक्षा करेगा तथा उसके पश्चात लोन अप्रूव करेगा !
Step 8: अप्रूव होने के बाद, लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा !
MoneyTap App में लोन की ब्याज दरें
MoneyTap एप्लीकेशन में लोन की ब्याज दरें 13% से 24% प्रति वर्ष तक होती हैं। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आय और चुकाने की समयावधि पर निर्भर होती है ! इस एप्लीकेशन में आपको थोड़ी ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना होता है !
MoneyTap में लोन के फायदे तथा नुकसान
फायदे:
- इसमें पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होती है !
- आपको इंस्टेंट/तुरंत लोन मिल जाता है !
- आपके द्वारा उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज लगता है !
- इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार समयावधि में लोन चूका सकते ! है
नुकसान:
- इसमें आपको अधिक ब्याज दरों का सामना करना पड़ सकता है !
- लोन प्रॉसेसिंग में आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है !
- इस एप्लीकेशन में केवल वेतनभोगी/कर्मचारियों के ही लोन अप्रूव होते है !
Table of Contents
इस आर्टिकल में हमने आपको MoneyTap App Se Loan Kaise Le इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है ! आप इन चरणों को देख कर आसानी से लोन ले सकते है ! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताये ! धन्यवाद
Read More: