Mukka Proteins IPO में निवेश कैसे करे: ये है सबसे आसान तरीका

मछली उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी Mukka Proteins 29 फरवरी को अपना नया IPO लांच करने वाली है ! IPO में निवेश करने वाले निवेशक Mukka Proteins IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ! क्या आप भी मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है की आप Mukka Proteins IPO में निवेश कैसे कर सकते है ! लेकिन निवेश करने से पहले हम आपको कंपनी का विवरण और फंडामेंटल बताने वाले है !

Mukka Proteins IPO
Mukka Proteins IPO
आइपीओ विवरण
IPO Date 29 फरवरी, 2024 से 4 मार्च, 2024
Listing Date7 मार्च 2024
Price₹26 से ₹28 प्रति शेयर
Lot Size535 शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing AtBSE SME
Total Issue Size80,000,000 शेयर, कुल मिलाकर ₹224 करोड़ तक

Mukka Proteins Limited कंपनी की स्थापना साल 2003 में की गई थी ! मुक्का प्रोटीन्स कंपनी Fish प्रोटीन प्रोडक्ट का निर्माण करती है ! कंपनी अपना बिज़नेस तेजी से ग्रो कर रही है ! मुक्का प्रोटीन्स कंपनी अपने प्रोडक्ट को दस से अधिक देशों में निर्यात करती है ! कंपनी अपने निर्यात को बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश, चिल्ली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिफिंस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताईवान और वियतनाम जैसे बड़े देशो के साथ व्यापार करती है ! यह कंपनी मछली के भोजन, मछली के तेल और मछली में घुलनशील पेस्ट के उत्पादन और आपूर्ति का कार्य करती है !

मुक्का प्रोटीन्स कंपनी का इरादा है की वह IPO के जरिये 224 करोड़ फण्ड जुटाना चाहती है ! निवेशकों के पास कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तिथि 4 मार्च तक रखी है ! मुक्का प्रोटीन्स कंपनी IPO के तहत 8 करोड़ इक्विटी शेयर मार्केट में उतारने वाली है, जिसकी किम्मत 26-28 रुपये तक रखी है !इस कंपनी के आईपीओ पर किसी भी प्रकार की ऑफर फॉर सेल नहीं होगी ! यह कंपनी NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगी !

वित्तीय जानकारी

अवधि30-Sep-2331-Mar-2331-Mar-22
संपत्ति in Cr641.18575.16392.3
Revenue in Cr612.881,183.80776.15
Profit in Cr32.9847.5325.82
Net Worth in Cr159.11128.9287.25
आरक्षित, अधिशेष in Cr144.92112.5768.51
Debt in Cr317.73254.83173.5

Mukka Proteins IPO Details:

EventDate
IPO Opening Date29 फरवरी, 2024
IPO Closing Date4 मार्च, 2024
Allotment Date5 मार्च 2024
Listing Date7 मार्च, 2024

Lots Size Details:

Applicant TypeLotSharesAmount
Retail (Minimum)1535₹ 14,980
Retail (Maximum)136,955₹ 1,94,740
HNI (Minimum)147,490₹ 2,09,720

Mukka Proteins Limited IPO GMP (Grey Market Premium)

DateIPO PriceGMPExpected Profit
26-02-2024₹ 28.00₹18₹47 (64.29%)
25-02-2024₹ 28.00₹15₹43 (53.57%)
  • मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड आईपीओ का आवंटन 5 मार्च 2024 को निर्धारित हुआ है।

Mukka Proteins IPO में निवेश कैसे करे

Mukka Proteins IPO में निवेश कैसे करे
Mukka Proteins IPO में निवेश कैसे करे
  • सबसे पहले आपको एक ब्रोकर एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी ! (Ex – Angel One, Upstox, Zerodha, Groww)
  • इस एप्लीकेशन में आपको एक डीमेट अकाउंट ओपन करना होगा !
  • डीमेट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ऑर्डर्स पर क्लिक करना है ! जहाँ आपको सभी आईपीओ दिख जायेंगे !
  • Mukka Proteins IPO पर क्लिक करे तथा आप लॉट साइज को अपने अनुसार निर्धारित करे ! तथा आर्डर को सबमिट करे !
  • इसके बाद अपने UPI Application पर आपको एक रिक्वेस्ट आएगी जिसको आपको अप्रूव कर देना है !
  • आर्डर सबमिट करने के बाद आपको IPO Status दिखेगा जिसमे यह बताया जायेगा की आईपीओ कब शुरू हुआ, कब इसकी अंतिम तिथि है, कब इसका अलॉटमेंट होगा, अगर आपको आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो कब तक रिफंड मिलेगा ! आईपीओ अलॉटमेंट होने के बाद कब तक आपके डीमेट अकाउंट में दिखेगा, डीमेट अकाउंट में आने के बाद आप अपने इच्छा अनुसार बेच सकते हो !

हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल से Mukka Proteins IPO के बारे में विस्तृत जानकारी मिली होगी ! धयान रखे शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन होता है ! इन्वेस्ट करने से पहले आपको एक बार अच्छे से रिसर्च कर लेनी है !
आपको यह आर्टिकल केसा लगा है कमेंट करके हमें जरूर बताये ! धन्यवाद

Read More:

Adani Group 5 New Upcoming IPO: अडानी ग्रुप लेकर आ रहा है 5 धमाकेदार आईपीओ, देखे डिटेल्स

Top 5 Multibagger Penny Stocks For 2025: ये है बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टॉक्स, जिनमें आप निवेश कर सकते हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment