Rajasthan PTET Syllabus 2024: राजस्थान पीटीईटी का सिलेबस हुआ जारी, देखे यहाँ

Rajasthan PTET Syllabus 2024: Rajasthan PTET Syllabus वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा सरकार द्वारा जारी किया जा चूका है ! राजस्थान पीटीईटी का सिलेबस उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है, जो 2 साल में बीएड, तथा 4 साल इंटीग्रेटेड बीए बी.एड./बी.एससी बी.एड कोर्स करना चाहते है ! राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा 9 मई 2024 में आयोजित होने वाली है !

Rajasthan PTET Syllabus
Rajasthan PTET Syllabus

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan PTET Syllabus को विस्तार पूर्वक बताने वाले है ! पीटीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए बहुत आवश्यक है ! पीटीईटी परीक्षा राजस्थान में साल में एक बार ही आयोजित होती है ! जो भी अभ्यर्थी PTET एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे है, तो सबसे पहले उनको सिलेबस के बारे जानना अतिआवश्यक हो जाता है ! अगर आप निचे दिए गए सिलेबस को अच्छी तरह से कवर कर लेते है तो यह आपके एग्जाम में अच्छे अंक लाने में काफी मदद करेगा !

Rajasthan PTET 2024 Overview:

संगठन का नामवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा
परीक्षा का नामराजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी)
श्रेणीराजस्थान पीटीईटी 2024 आवेदन पत्र
आवेदन पत्र आवेदन करने का मोडऑनलाइन
प्रारंभ तिथि6 मार्च 2024
अंतिम तिथि31 मार्च 2024
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा तिथि9 जून 2024
परीक्षा मोडऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटptetvmou2024.com

इस आर्टिकल में हम Rajasthan PTET Syllabus के बारे में विस्तारपूर्वक बात करने वाले है ! यह सिलेबस आपको 2 साल में बीएड, तथा 4 साल इंटीग्रेटेड बीए बी.एड./बी.एससी बी.एड कोर्स करने में बहुत सहायता करेगा !

भागविषयउप-विषय
मानसिक योग्यता* समानता * सादृश्यता परिक्षण * वर्गीकरण (बेमेल छाटना) * श्रृंखला/श्रेणीक्रम * वर्तनी एवं शब्दों का व्यवस्थीकरण * शब्द निर्माण * सांकेतिक भाषा परिक्षण
शिक्षण अभिवृत्ति एवं अभिरुचि* सामाजिक परिपक्वता * नेतृत्व गुण * व्यवसायिक प्रतिबद्धता * अन्त: वैयक्तिक सम्बन्ध * सम्प्रेषण क्षमता * सजगता
सामान्य ज्ञान* भारतीय इतिहास और संस्कृति * भारत एवं उसके प्राकृतिक स्त्रोत * महान भारतीय व्यक्तिव (अतीत एवं वर्तमान) * पर्यावरण जागरूकता * राजस्थान बोध * राजस्थान का सामान्य परिचय एवं प्रशासनिक व्यवस्था * राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था * राजस्थान का इतिहास * राजस्थान का कला एवं संस्कृति
भाषा-प्रवीणता* शब्द भंडार * व्यावहारिक व्याकरण * वाक्य-संरचना * बोध-योग्यता

राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा ! इस पीटीईटी 2024 की परीक्षा में 4 भागों में 200 प्रश्न पूछे जायेंगे ! प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा अर्थार्त 600 का पूरा पेपर होगा ! प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसका अंक भर 150 नंबर का होगा ! यहाँ निचे विस्तृत पैटर्न दिया गया है !

भागविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
बीशिक्षण अभिवृत्ति एवं अभिरुचि50150
सीसामान्य ज्ञान50150
डीभाषा प्रवीणता (हिंदी/अंग्रेजी)50150

  1. प्रश्न संख्या और समय:
    • पीटीईटी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
    • अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे (180 मिनट) का समय मिलेगा।
  2. पेपर का विभाजन:
    • परीक्षा में कुल 4 वर्ग होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 50-50 प्रश्न होंगे।
    • सभी वर्गों का अंक समान रहेगा और प्रत्येक वर्ग 150 अंको का होगा !
  3. अंक विभाजन:
    • भाग-बी में प्रश्नों के अंक निम्नलिखित हैं:
      • सही उत्तर: 3 अंक
      • सही उत्तर के बारे में कुछ उम्मीदवार को गुमराह करने वाला: 2 अंक
      • गलत उत्तर: 1 अंक
      • कोई उत्तर नहीं दिया गया: 0 अंक
  4. नकारात्मक मार्किंग:
    • परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी !
  5. भाषा:
    • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  6. प्रश्न का स्वरूप:
    • प्रश्नों का स्वरूप बहु-विकल्पात्मक (Objective type multiple choice) होगा।
    • इस बार प्रश्न पत्र में 4 विकल्प की जगह, शायद, 5 विकल्प होंगे, जो अभ्यर्थियों को और भी विकल्पों का चयन करने का सुनहरा अवसर देगा।

हमें उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से Rajasthan PTET Syllabus 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी ! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये ! धन्यवाद

Read More:

Agriculture Technical Assistant Bharti Syllabus 2024: यूपी में निकली एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर बंपर भर्ती, देखे ये है सिलेबस

Rajashtan Safai Karamchari Bharti Online Apply 2024: सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन, ये है आसान तरीका

SSC GD Cut Off Out 2024: SSC GD कांस्टेबल का कट ऑफ हुआ जारी, देखे लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment