Top 5 High Dividend Stocks In India: शेयर मार्केट से बिना किसी जोखिम के लाखों रुपये महीना कमाना चाहते है तो यह High Dividend Stocks अपने पोर्टफोलियो में अभी के अभी जोड़ दो !
आज के समय शेयर मार्केट में हर कोई निवेश करना चाहते है, लेकिन उनको शेयर मार्केट की पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण वह इन्वेस्ट करने से डरते है ! उनको लगता है की कही उनका शेयर मार्केट में नुकसान ना हो जाये !
इसलिए आज में आपके लिए 5 ऐसे स्टॉक्स लेकर आया हु, जिनमे आप निवेश करके आप बिना किसी जोखिम के डिविडेंड(ब्याज) से हर साल लाखों रुपये कमा सकते हो ! इन High Dividend Stocks में से अधिकतर कंपनिया भारत सरकार के अधीन आती है ! जिसके चलते आप इन स्टॉक्स पर आसानी से विश्वास कर सकते है !
Top 5 High Dividend Stocks In India
भारत के Top 5 High Dividend Stocks जिनमें आप बिना जोखिम के निवेश करके आसानी से लाखों रुपये कमा सकते है ! ये कंपनिया हर साल आपको 10,15, 20% तक का डिविडेंड देती है !
1. Vedanta Ltd
भारत की प्रमुख बहुराष्ट्रीय खनन और धातु कंपनी Vedanta Ltd अपने हाई डिविडेंड को लेकर काफी लोकप्रिय है ! यह कंपनी भारतीय शेयर मार्केट की सबसे हाई डिविडेंड वाली कंपनी है !
Vedanta Ltd कंपनी अपने निवेशकों को सालाना 20.77% का डिविडेंड(ब्याज) प्रदान करती है ! माना की अगर आपने Vedanta Ltd कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये निवेश किये है, तो वेदांत कंपनी आपको सालाना 20 हजार से अधिक का डिविडेंड(ब्याज) देती है !
Vedanta Ltd Dividend yield – 20.77%
Vedanta Ltd कंपनी के शेयर में उत्तार-चढाव से उनके डिविडेंड में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा ! वेदांता के शेयर में चाहे कितनी भी गिरावट क्यों ना हो लेकिन उनके डिविडेंड में किसी भी प्रकार प्रभाव नहीं होगा !
2. Hindustan Zinc Ltd
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) भारत की एक प्रमुख धातु कंपनी है ! यह कंपनी मुख्य रूप से जिंक, लेड और सिल्वर के उत्पादन, प्रसंस्करण और बिक्री के बिज़नेस में लगी है ! हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) कंपनी भी भारतीय शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी High Dividend Stocks कंपनी है !
Hindustan Zinc Ltd Dividend yield – 16.50%
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) कंपनी अपने निवेशकों को सालाना 16.50% का डिविडेंड(ब्याज) प्रदान करती है ! माना की अगर आपने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये निवेश किये है, तो हिंदुस्तान जिंक कंपनी आपको सालाना 16 हजार से अधिक का डिविडेंड(ब्याज) देती है !
3. Balmer Lawrie Investments Ltd
बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (BLIL) एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी (PSU) है ! यह कंपनी मुख्य रूप से निवेश होल्डिंग,आय का स्रोत,विनिवेश के बिज़नेस में लगी है ! Balmer Lawrie Investments Ltd कंपनी भी अपने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड देती है !
Balmer Lawrie Investments Ltd Dividend yield – 5.20%
बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (BLIL) कंपनी अपने निवेशकों को सालाना 5.20% का रिटर्न देती है ! इस कंपनी का पॉजिटिव पॉइंट यह है की यह कंपनी गवर्नमेंट लिस्टेड कंपनी है ! इसलिए आप इस कंपनी में विश्वास करके निवेश कर सकते है !
माना की अगर आपने बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (BLIL) कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये निवेश किये है, तो Balmer Lawrie Investments कंपनी आपको सालाना 6 हजार तक का डिविडेंड(ब्याज) देती है !
4. Coal India Ltd
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) भारत की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से कोयले के खनन, प्रसंस्करण और बिक्री के बिज़नेस में लगी है ! Coal India Ltd एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है ! यह कंपनी भी अपने High Dividend Stocks को लेकर शेयर बाजार में काफी लोकप्रिय है !
Coal India Ltd Dividend yield – 5.53%
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कंपनी अपने निवेशकों को सालाना 5.53% का रिटर्न देती है ! माना की अगर आपने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कंपनी के शेयर्स में 1 लाख रुपये निवेश किये है, तो कोल इंडिया कंपनी आपको सालाना 6 हजार तक का डिविडेंड(ब्याज) देती है !
5. Oil and Natural Gas Corporation Ltd
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से तेल और प्राकृतिक गैस के अन्वेषण, उत्पादन और बिक्री के बिज़नेस में लगी है ! इस कंपनी में निवेश करके आप अच्छा खासा डिविडेंड पा सकते है !
Oil and Natural Gas Corporation Ltd Dividend yield – 3.76%
Oil and Natural Gas Corporation Ltd कंपनी अपने निवेशकों को सालाना 3.76% का डिविडेंड देती है ! अगर आपने इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश करके 4 हजार तक का डिविडेंड पा सकते है !
Note- शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है ! कृपया निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च जरूर कर लेवें ! धन्यवाद
इस आर्टिकल में हमने आपको Top 5 High Dividend Stocks In India के बारे में बताया है ! इन स्टॉक्स में निवेश करके आप अच्छा खासा रिटर्न पा सकते है !
Table of Contents
Read More:
Best Option Trading Hindi Books For Beginners: ये 5 बुक्स आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में माहिर बना देगी