Citibank Credit Card बंद कैसे करें: अब चुटकियो में होगा Citibank क्रेडिट कार्ड बंद

Citibank Credit Card: अगर आप भी Citibank Credit Card को बंद करवाना चाहते है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको 2 सबसे आसान तरीके बताने वाले है, जिससे आप 5 मिनट में अपना Citibank Credit Card बंद करवा सकते है !

Citibank Credit Card
Citibank Credit Card

अगर आपके पास Citibank Credit Card है, और उसे किसी समस्या या अपनी इच्छा से उसे ब्लॉक करवाना चाहते है, तो आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है, की आप किस प्रकार अपना Citibank क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है !

Citibank Credit Card को बंद करने का ये है आसान तरीका

Citibank Credit Card को बंद करवाने के कई तरीके है, जिनमें फोन बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और ब्रांच विजिट सबसे आसान तरीके है !

फोन बैंकिंग के माध्यम से:

Step 1: सबसे पहले आपको Citibank के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा !
भारत के अंदर:- 24/7 Citibank Phone: 1860 210 2484
Credit Card बंद करवाने के लिए: 1800 267 2425
शिकायत हल करने के लिए: 1800 266 2400 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)
भारत के बाहर- Citibank Phone: +91 22 4955 2484

Step 2: कॉल करने के बाद आपको कुछ आवश्यक सुचना सुनने को मिलेगी, जहाँ आपको क्रेडिट कार्ड सहायता का विकल्प चयन करना है !

Step 3: यहाँ पर आपको एक ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से कॉल पर जोड़ा जायेगा ! उन्हें यह बताना है की हम अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते है !

Step 4: ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपसे खाते की डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का कारण पूछेगा !

Step 5: अगर आपके क्रेडिट कार्ड की कोई बकाया राशि है, तो उसे पहले आपको गाइडलाइन के अनुसार उसका भुगतान करना पड़ेगा ! तभी आपका क्रेडिट कार्ड बंद किया जा सकता है !

Step 6: ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपके क्रेडिट कार्ड बंद करने के प्रॉसेस को पूरा करेगा तथा आपको एक पुष्टिकरण संख्या प्रदान करेगा !

ऑनलाइन बैंकिंग:

भारत में अभी के समय Citibank Credit Card को बंद करवाने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है !

ब्रांच विजिट करें:

Step 1: आपको अपनी नजदीकी Citibank की शाखा में जाना है !

Step 2: बैंक अधिकारी से आपको क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध करना है !

Step 3: बैंक अधिकारी आपको एक क्रेडिट कार्ड क्लोज़र फॉर्म देगा, उसे आपको ध्यानपूर्वक भर कर बैंक अधिकारी के देना है !

Step 4: बैंक अधिकारी आपके खाते की स्थिति देखेगा, अगर बकाया शुल्क है तो उसको भुगतान करने को कहेगा !

Step 5: बकाया शुल्क भुगतान करने के बाद बैंक अधिकारी आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा !

Note: Citibank Credit Card बंद होने में कुछ समय लग सकता है, इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिन लग सकते हैं !

Conclusion: इस आर्टिकल में हमने Citibank क्रेडिट कार्ड को बंद करने के सबसे आसान तरीके आपको बताये है ! हमें उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ! धन्यवाद्

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment