IPL 2024 में यह स्टॉक्स करेंगे निवेशकों को मालामाल: आज ही अपने पोर्टफोलियो में डाल लो इन धमाकेदार शेयरों को

IPL 2024 Best Stocks For Invest: इंडिया के सबसे बड़े त्यौहार IPL 2024 का आगाज हो चूका है ! और ये आईपीएल शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बेहद ही शानदार होने वाला है ! क्योंकि आईपीएल के दौरान ऐसे कई सेक्टर है जो निवेशकों को मालामाल बना देते है, तथा उनका मार्केट कैप भी बहुत तेजी से बढ़ता है ! इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपके ऐसे स्टॉक्स बताने वाले है, जो निवेशकों को भरपूर रिटर्न देने का दम रखते है !

IPL 2024 Best Stocks For Invest

IPL 2024 के 17 वे सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है ! आईपीएल के दौरान ऐसी कई कंपनियां जिनका कारोबार अभी तेजी से बढ़ने वाला है ! IPL 2024 में इन कंपनियों की सर्विसेज से इनके स्टॉक की प्राइस भी बढ़ने वाली है ! दुनिया भर में आईपीएल की लोकप्रियता होने के कारण ट्रेवल इंडस्ट्रीज, होटल & रेस्तरां, ब्राडकास्टिंग इंडस्ट्रीज से जुडी कंपनियों के कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है !

ट्रेवल इंडस्ट्रीज, होटल & रेस्तरां, ब्राडकास्टिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े वे कोनसे स्टॉक्स है, जिसमे आप निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! आइये इस पर एक नजर डालते है !

IPL 2024 Best Stocks For Invest

यहाँ पर हम आपको अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के शेयरों के बारे में बात करेंगे, जो इस आईपीएल के दौरान इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दे सकते है !

ब्रॉडकास्ट और मीडिया राइट्स स्टॉक्स

1. TV18 Broadcast

TV18 Broadcast कंपनी को इस आईपीएल से बहुत ज्यादा मुनाफा होने वाला है | लोगों में आईपीएल का अत्यधिक क्रेज होने के कारण यूजर इसी कंपनी के प्लेटफॉर्म से मैच का लाइव प्रसारण देखंगे ! जिससे उनको advertising के जरिये अच्छा मुनाफा मिलेगा, और उनके शेयर प्राइस भी तेजी से बढ़ेगी !

2.Network18

रिलायंस कंपनी के अधिकृत आने वाली Network18 कंपनी जिओ सिनेमा से साथ मिलकर आईपीएल का ऑनलाइन लाइव प्रसारण करती है ! भारत में आईपीएल की व्यूवर्शिप अधिक होने के कारण Network18 तथा जिओ सिनेमा की लोकप्रियता बढ़ने से advertising के जरिये उनकी कमाई भी बढ़ेगी ! जिसके चलते उनके शेयर के प्राइस में भी इजाफा देखने को मिलेगा !

उपभोक्ता आवश्यक स्टॉक्स

1.ITC Limited

ITC भारत का सबसे बड़ा कंस्यूमर ब्रांड बन गया है ! ITC हाल ही में IPL 2024 में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु का पार्टनर बन गया है ! ITC का लक्ष्य है की आईपीएल के दौरान टीवी विज्ञापनों तथा स्पॉन्सर के जरिये अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है ! ITC आईपीएल में दर्शकों के लिए भी खाने के प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है ! जिसके चलते कंपनी का शेयर रिकॉर्ड तोड़ उचाईयों पर जाने वाला है !

2.HUL Limited

HUL Limited भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है, जो दर्शको को लाइव मैच के दौरान खाने-पिने का अटूट आंनद का अहसास कराती है ! भारत में इस कंपनी के अनेको ब्रांड है, जो खाने पिने के प्रोडक्ट का उत्पादन करते है ! आईपीएल से इस कंपनी को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है !

Hospitality and Tourism Stocks

1.Indian Hotels

भारत में आईपीएल अलग-अलग शहरों में लगभग दो महीने तक चलता है ! आईपीएल देखने के लिए विदेशी लोग भी इंडिया आते है, जो होटल में रहने की व्यवस्था रखते है ! आईपीएल के दौरान यह होटल पूरी तरह बुक रहते है, जिससे इनकी आय में अत्यधिक वृद्धि होती है ! और इनके शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिलता है !

2.Easy My Trip

IPL 2024 भारत के विभिन शहरो में आयोजित किया जाता है ! हर टीम के प्लेयर्स को अलग अलग जगह खेलने के लिए ट्रेवल करना पड़ता है ! तथा आईपीएल के क्रेजी फैन भी लाइव मैच देखने के लिए ट्रेवल करते है ! जिससे इन कंपनियों के मार्केट में काफी उछाल देखने को मिलता है, और इनके शेयर प्राइस में भी काफी ग्रोथ देखने को मिलती है !

इस आर्टिकल में हमने IPL 2024 Best Stocks For Invest के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है, की आप इन सेक्टर के शेयरों में निवेश करके किस प्रकार अच्छे रिटर्न ले सकते हो ! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये ! धन्यवाद

Note- This Content is Educational Purposes Only. We are not SEBI Registered. Please Invest Your Personal Risk and Research.

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment