Kriti Sanon के इस लुक को देखकर लोग हुए पागल, बोले ओ मई गॉड

Kriti Sanon Bold Look: बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक Kriti Sanon अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है ! कृति सेनन का यह लुक देखकर उनके चाहक आपको कंट्रोल नहीं कर पा रहे है !

Kriti Sanon
Image Source – X

Kriti Sanon बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक है ! कृति सेनन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से की थी ! उनकी यह फिल्म भारत में काफी हिट हुई थी ! पहली फिल्म हिट होने के बाद Kriti Sanon की किस्मत एक दम सातवें पर पहुंच चुकी थी !

Kriti Sanon का ये लुक लोगों को दीवाना बना देगा

कृति सेनन अपने हॉट लुक के चलते सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है ! उनका ये हॉट लुक लोगो को दीवाना बना रही है ! दरसल उनकी खुबसुरती के पीछे उनकी फिटनेस का राज है ! कृति सेनन की उम्र 33 साल है, लेकिन उनकी फिटनेस और लुक को देखकर 20 साल जैसी नज़र आ रही है !

दरसल Kriti Sanon एक फोटो एड शूट के दौरान अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है ! उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ! जहाँ एक तरफ करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन एक साथ फोटो एड शूट में नज़र आई ! जिसमे वह एक लोको पायलेट के रूप में नज़र आ रही है ! इस सीन में तब्बू कृति सेनन से साथ कुछ मजाकिया हरकते कर रही थी, जो कैमरा में कैद हो गई !

कृति सेनन अपनी फिल्म Crew के लिए फोटो शूट करवाने गई थी ! जहाँ कृति सेनन ने अलग-अलग पोज में फोटो शूट करवाए ! कृति सेनन के इस हॉट लुक को देख कर फैंस के मन में फिल्म Crew को लेकर और भी उत्साह जाग गया है ! फैंस करीना कपूर, तब्बू तथा कृति सेनन की नई मूवी Crew का बेसब्री से इंतजार कर रहे है ! इस मूवी में रोमांस के साथ कुछ एंटरटेंमेंट एक्टिविटी भी है !

कृति सेनन आज के समय बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक है ! उनकी खुबसुरती के लाखों लोग दीवाने है ! युवाओं की क्रश माने जाने वाली कृति सेनन ने अपने फिटनेस पर बहुत ज्यादा मेहनत की है ! उनकी खुबसुरती के पीछे उनकी फिटनेस तथा डाइट फ़ूड का अहम् योगदान है ! दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तुलना में Kriti Sanon की हाइट होने के कारण वह एक अच्छी फैशन मॉडल में भी काफी आगे है !

Read More:

Top 5 Best Crime Thriller Hindi Web Series 2024: ये है 2024 की सबसे खतरनाक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, देखे यहाँ

Mirzapur Season 3 Watch Full Web Series Online Now 2024: मिर्जापुर सीजन 3 फूल वेब सीरीज देखे यहाँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment