Samsung Galaxy M55 5G की कीमत बस इतनी, जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश

Samsung Galaxy M55 5G Price: Samsung अपनी नई सीरीज Samsung Galaxy M55 5G को 8 अप्रैल 2024 को लांच करने वाला है ! Samsung कंपनी के आधिकारिक सोर्सेस के मुताबिक इस मोबाइल की कीमत बहुत ही कम रखी गई है ! इस फ़ोन में दो अलग-अलग वैरियंट होने की वजह से इनकी कीमतें भी अलग-अलग रखी गई है ! जिसकी जानकारी यहाँ निचे दी गई है –

जैसा की आपको पता है की Samsung इस बार 8 अप्रैल 2024 को किसी मेगा इवेंट में Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है ! यूजर इस मोबाइल को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है ! भारत में इस मोबाइल की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है ! आप इस फ़ोन को अभी Amazon से प्री-बुकिंग कर सकते है !

Samsung Galaxy M55 5G Price In India:

अभी तक Samsung की और से इस फ़ोन की आधिकारिक घोसणा नहीं की है ! लेकिन कुछ मीडिया लीक्स के मुताबिक यह फ़ोन दो अलग-अलग वेरियंट में आएगा ! अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹29,999 तथा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹32,999 होने की उम्मीद जताई जा रही है !

Samsung Galaxy M55 5G Specifications

Samsung का यह मोबाइल Android 14 पर बेस्ड होने वाला है ! इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया है, जो आपके स्क्रीन को फ़ास्ट मूवमेंट में काफी ज्यादा मदद करता है ! यह फ़ोन दो कलर हल्का हरा (Light Green) तथा गहरा नीला (Dark Blue) के साथ आयेगा ! इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज तथा 5G कनेक्टिविटी के साथ कई और दमदार फीचर्स दिए गए है, जिसका विवरण निचे सारणी में है –

FeatureDescription
ProcessorSnapdragon® 7 Gen 1
Display16.95cm FHD+ sAMOLED+ with 120Hz refresh rate
Battery5000mAh^ with 45W super-fast charging
Camera50MP OIS Wide-angle
Network Connectivity5G
Additional Features– Blistering speeds for powerful gaming and multitasking
– Immersive colors and lag-free browsing on the display
– Snapdragon branded product of Qualcomm Technologies, Inc.
– Actual battery life may vary depending on network environment, usage patterns, etc.
– Certain applications or game interfaces may support less than 120Hz due to compatibility.
– Wall Charger for Super Fast Charging (45W) sold separately.
– Image simulated for representational purposes only. Actuals may vary.
– Colours and models/variants subject to availability.
– Results may vary depending upon lighting or shooting conditions.

Samsung Galaxy M55 5G Design & Display

Samsung Galaxy M55 5G Design & Display
Credit – Samsung

कुछ मीडिया लीक्स के मुताबिक यह मोबाइल काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ आएगा ! अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो Samsung के इस मोबाइल में एक पॉलीकार्बोनेट बॉडी है जो काफी पतली और हल्की है। इसकी मोटाई 7.8 मिलीमीटर और वजन तक़रीबन 180 ग्राम है। इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सिस्टम तथा साथ में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है !

Display: अगर इसके Display की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिल जाता है, वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ! डिस्प्ले में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है, जो धूप में भी अच्छी दृश्यता प्रदान करती है !

Samsung Galaxy M55 5G Camera

Samsung Galaxy M55 5G Camera
Image Credit – Samsung

Samsung के Galaxy M55 5G मोबाइल में आपको एक फ्रंट कैमरा/ सेल्फी कैमरा तथा तीन बैक कैमरा भी देखने को मिलता है ! इसमें आपको 50MP Selfie Camera, 8MP Ultra Wide Camera, 50MP OIS Wide-angle Camera, तथा 2MP Macro Camera हमें मिलता है !

इस आर्टिकल में हमने आपको Samsung Galaxy M55 5G Price In India तथा उसके Specifications के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है ! इस आर्टिकल में कुछ जानकारी मीडिया सोर्सेज से ली गई है ! हालांकि अधिकांश जानकारी Samsung की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है ! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताये ! तथा ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे व्हट्सग्रूप तथा टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन जरूर कर लेवे ! धन्यवाद

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment